विद्युत निगम शिकायत निवारण के लिए आईटी को देगा बढ़ावा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सूचना तकनीक के ज्यादा से ज्यादा उपयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता डिस्कॉम के टोल फ्री नम्बर , व्हाट्सएप्प, ट्विटर और एप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इन सभी समस्याओं का समयबद्ध तार्किक समाधान किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आमजन की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के डिस्कॉम पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर काम कर रहा है। समस्या के त्वरित समाधान के लिए डिस्कॉम अब और तेजी से काम करेगा। उपभोक्ता इसके लिए डिस्कॉम से विभिन्न माध्यमों से सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि डिस्कॉम की आईटी विंग और कॉल सेन्टर के माध्यम से लगातार 24 घंटे काम करती है। निगम के सभी 12 सर्किलों को पाबंद किया गया है कि उपभोक्ता की समस्या मिलते ही तुरंत समाधान के प्रयास किये जाएं। शिकायत निवारण की लगातार प्रबंध निदेशक स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी।
इन माध्यमों से दर्ज कराएं समस्याएं
टोल फ्री नम्बर- 18001806565
व्हाट्सएप्प नम्बर एवं एसएमएस- 9414000783
एप- ऊर्जा मितर््, ऊर्जा सारथी
ट्विटर- @cccavvnl
पिछले साल समस्या समाधान
अजमेर शहर वृत्त- 24485
अजमेर जिला वृत्त- 29381
सीकर- 109052
झुंझुनू- 73646
नागौर- 63724
भीलवाड़ा- 19306
राजसमंद- 27436
चित्तौड़गढ़- 28837
प्रतापगढ़- 6143
उदयपुर- 75774
डूंगरपुर- 21582
बांसवाड़ा- 8570
कुल- 487936
कोरोना काल में समस्या समाधान
1 अप्रैल से 29 मई, 2021
कुल समस्या समाधान- 84953
0 टिप्पणियाँ