Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने ली डाक कार्मिकों की सुध, आरोग्य किट बांटे

जीपीओ पहुंच कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सीट पर जाकर की मुलाकात
हर विपरीत परिस्थितियों में भी निष्ठा से काम करने की सराहना की
डाक कर्मियों ने फ्रंटलाइन वाॅरियर्स मानते हुए प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने का किया आग्रह


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी हर वर्ग, तबके, कर्मचारी वर्ग, पुलिस और सभी क्षेत्रों में आमजन की सुध ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मुख्य डाकघर पहुंच कर डाक कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें परिवार आरोग्य किट बांटते हुए सभी की कुशलक्षेम पूछी और इस संकटकाल में भी निष्ठा से काम करने की सराहना की।

देवनानी मंगलवार को जब मुख्य डाकघर (जीपीओ) पहुंचे, तो कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देवनानी ने प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी की सीट पर जाकर उनसे मुलाकात करते हुए उनके और परिवार की कुशलता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोनाकाल में भी निष्ठा से सेवाएं देने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की हौंसला अफजाई की। 

देवनानी ने जीपीओ में करीब 110 कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य काम करने वालों को परिवार आरोग्य किट बांटे। किट में काढ़े का एक-एक पैकेट, गिलोय की 40 गोलियों की एक-एक डिब्बी, विटामिन-सी व जिंक के कैप्सूल हैं। यह सभी चीजें इम्युनिटी बढ़ाने वाली हैं, ताकि इनका सेवन कर लोग स्वस्थ रहें। कर्मचारियों व अधिकारियों का कहना था कि देवनानी ही एकमात्र ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो हर विपदा या संकट के समय उनकी सुध लेते हैं। 

हर विपरीत परिस्थिति में काम करते हैं डाककर्मी

देवनानी ने हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि डाक कर्मचारी और अधिकारी हर परिस्थिति में अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हैं। पोस्टमैन हर मौसम में परिस्थितियों का सामना करते हुए निष्ठा और ईमानदारी के साथ डाक गंतव्य स्थान तक पहुंचाते हैं। प्रवर डाक अधीक्षक ईश्वरलाल सांखला, पोस्टमास्टर जितेंद्र कपूर, डिप्टी पोस्टमास्टर रमेश पहलवानी सहित अनेक कर्मचारियों और अधिकारियों ने देवनानी का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, अरविंद पाराशर, अनिल जोशी, अशोक चैधरी आदि भी मौजूद रहे।

प्राथमिकता से हो हमारा भी वैक्सीनेशन

देवनानी से कर्मचारियों और अधिकारियों ने कहा कि इस संकट के समय वे सभी रोजाना नियमित रूप से ड्यूटी करते हैं। इसलिए डाक विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए देवनानी से आग्रह किया कि वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था कराएं। देवनानी ने इस संबंध में जिला प्रशासन और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने का भरोसा दिलाया। 

तीन डिस्पेंसरियों में भी बांटे किट

देवनानी ने कोटड़ा व रामनगर स्थिति सरकारी डिस्पेंसरियों और मदारगेट स्थित कस्तूरबा चिकित्सालय पहुंच कर वैक्सीनेशन व कोरोना जांच की जानकारी ली। इन तीनों जगह कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन का काम अलग-अलग चल रहा है, जहां देवनानी ने पहुंच कर कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से बातचीत की तथा उन्हें परिवार आरोग्य किट बांटे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ