Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने बैट्रीचलित 20 सेनेटाइजर मशीनें उपलब्ध कराईं


विधायक सेवा केंद्र के तहत किए जा रहे सेवा कार्यों के तीसरे चरण में दीं मशीनें
जनहित को समर्पित टीम भाजपा द्वारा किया जाएगा सेनेटाइजेशन
पेराफेरी गांवों के लिए भी मुहैया कराई हैं मशीनें

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने विधायक सेवा केंद्र के तहत किए जा रहे सेवा कार्यों के तीसरे चरण में सोमवार को बैट्री से चलने वाली 20 सेनेटाइजर मशीनें अपने क्षेत्र में उपलब्ध कराई हैं। प्रत्येक मशीन में 10 लीटर पानी में एक लीटर कैमिकल मिलाकर सेनेटाइजेशन किया जा सकेगा।

देवनानी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में आमजन की जनप्रतिनिधियों से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब बातों और समस्याओं को ध्यान रखते हुए समाधान कराने के लिए विधायक सेवा केंद्र शुरू किया गया है। इसमें पहले चरण में सात सेवाओं को शुरू किया गया। दूसरे चरण में परिवार आरोग्य किट का वितरण शुरू किया गया है और तीसरे चरण में सेनेटाइजर मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। यह मशीनें बैट्री से चलती हैं और इन्हें आसानी से बिजली के प्लग में लगाकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जनहित को समर्पित टीम भाजपा द्वारा इन मशीनों से विभिन्न क्षेत्रों के अलावा संक्रमित परिवारों के घरों और आसपास के क्षेत्रों में भी सेनेटाइज किया जा सकेगा। इससे सेनेटाइजेशन में आ रही दिक्कतों का भी समाधान हो सकेगा। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन होने से संक्रमण का खतरा टाला जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर क्षेत्र के नगर निगम सीमा के वार्डों के अलावा फाॅयसागर रोड पर विभिन्न काॅलोनियों और पेराफेरी गांव बोरोज, काजीपुरा, हाथीखेड़ा, लोहागल व माकड़वाली के लिए भी यह मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।

कलेक्टर व पुलिस कर्मियों को बांटे परिवार आरोग्य किट


देवनानी ने सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को उनसे मुलाकात के दौरान परिवार आरोग्य किट भेंट किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न चैराहों और सड़कों पर धूप में खड़े पुलिस कर्मियों, जो कोरोना वाॅरियर्स हैं, को परिवार आरोग्य किट बांटे। प्रत्येक किट में काढ़े का एक पैकेट, गिलोय की 40 गोलियों की एक डिब्बी, विटामिन-सी व जिंक के कैप्सूल के एक-एक पत्ते रखे गए हैं। देवनानी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक अनिवार्य सेवा के अधिकारी और पुलिसकर्मी कड़ी ड्यूटी कर रहे हैं और दिन-दिनभर धूप में खड़े रहते हैं। उनमें इम्युनिटी पाॅवर बनी रहे, इसलिए उन्हें भी परिवार आरोग्य किट बांटे जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ