Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे अस्पताल अजमेर में कोविड आईसीयू शुरू


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे अस्पताल अजमेर में अब गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज भी सम्भव हो सकेगा। आज रेलवे अस्पताल में कोविड इंटेंसिव केअर यूनिट (आईसीयू) की शुरुआत की गई। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया के अनुसार इस कोविड ग्रेड 1 आई सी यू का इंचार्ज अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह को बनाया गया है । इस कोविड आई सी में  6 आई सी यू बेड लगाए गए है जिनमे से 5 को वेंटिलेटर से जोड़ा गया है, साथ ही  विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और डिस्प्ले, पर्याप्त संख्या ऑक्सीजन सिलेंडर द्वारा आवश्यक चिकित्सा गैसों की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन, मॉनिटर, बाई पेप मशीन  जैसी कई सुविधाएँ और उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।

इस कोविड आईसीयू में डॉक्टर प्रिया गर्ग व डॉ. स्वाति सुरभि सैनी सहित प्रशिक्षित स्टाफ को नियुक्त किया गया है ताकि गंभीर कोरोना पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके । कोविड महामारी के मद्देनजर आठ और डॉक्टर रेलवे अस्पताल में नियुक्त किए जा रहे हैं जिससे कोरोना के इलाज में और अधिक मदद मिलेगी।  आज इस कोविड आई सी यू वार्ड में दो गम्भीर मरीजों को भर्ती किया गया और उनका इलाज किया जा रहा है। 

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने कोविड आईसीयू प्रारंभ किये जाने पर अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर  कोरोना के गंभीर मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए कोविड आईसीयू की सुविधा रेलवे अस्पताल में शुरु की गई है ।  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना के निर्देशन में रेलवे अस्पताल प्रबंधन   द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। रेलवे अस्पताल के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों का बेहतर ढंग से ईलाज कर रहे हैं।  कोविड  आईसीयू गंभीर कोरोना मरीज की जान बचाने में सहायक होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ