Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 : अजमेर मंडल से संबंधित रेलसेवाएं रद्द/फेरों में कमी

 फाइल फोटो

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी सं. 02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।

2. गाड़ी सं. 02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।

3. गाड़ी सं. 09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।

4. गाड़ी सं. 09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक।

5. गाड़ी सं. 09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 13.05.2021 से आगामी आदेश तक।

6. गाड़ी सं. 09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 14.05.2021 से आगामी आदेश तक।

7. गाड़ी सं. 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।

8. गाड़ी सं. 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक।

9. गाड़ी सं. 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक।

10. गाड़ी सं. 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।


फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सोमवार को संचालित होगी।


अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।


गाड़ी संख्या 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 10.05.21, सोमवार को 09.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.05 बजे हावड़ा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सख्या 02984, हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.05.21, मंगलवार को हावड़ा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, जं., दुर्गापुर व बर्द्धमान जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ