Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 : हजार लोगों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा


भामाशाहों द्वारा दिया गया सहयोग वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचाओ :  रश्मि हिंगोरानी  
श्रीअजमेर व्यापारिक महासंघ व रश्मि हिंगोरानी द्वारा हजार लोगों को काढ़ा वितरित किया

अजमेर (AJMER MUSKAN)। भामाशाहों द्वारा किये जा रहे किसी भी प्रकार के सहयोग को वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचाना प्रत्येक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है। उपरोक्त विचार अजयनगर की पार्षद रश्मि महेश हिंगोरानी ने बुधवार को अजयनगर में रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ाने वाले काढ़े के वितरण के अवसर पर व्यक्त किये।

श्री अजमेर व्यापारिक महांसघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के नेतृत्व में बुधवार को अजय नगर पार्षद रश्मि महेश हिंगोरानी के निवास के बाहर आम नागरिको की इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतु विभाग से आयुष क्वाथ रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारने बढ़ाने वाले काढ़े का निःशुल्क वितरण किया गया। काढ़े का लाभ 1000 लोगों ने लिया।

इस अवसर अवसर पर पार्षद रश्मि महेश हिंगोरानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासिचव नितिन सिंह, महादेव बच्चानी, वासुदेव चान्दवानी सहित अन्य ने सहयोग किया । पार्षद रश्मि महेश हिंगोरानी ने कालीचरणदास खण्डेलवाल और महासचिव रमेश लालवानी का आभार भी व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ