Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बिजली समस्या को लेकर दिया धरना


अजमेर (AJMER MUSKAN
) । राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ज्ञान सारस्वत बिजली समस्या के निदान की मांग को लेकर आज धरने पर बैठ गए।

वार्ड संख्या चार से पार्षद सारस्वत अजमेर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था संभालने वाली टाटा पावर कंपनी की व्यवस्थाओं के खिलाफ कंपनी के वैशाली नगर स्थित कार्यालय के बाहर अकेले ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांग उनके रामनगर क्षेत्र में विद्युत समस्या की है। कंपनी के इंजीनियर बाधित विद्युत आपूर्ति को ठीक नहीं कर पाते।

उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में उनके क्षेत्र में दो रोगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर रहे और बिजली चली गई। इसकी शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती। जनता जब पैसा दे रही है तो पूरी बिजली क्यों नहीं दी जाती।

उन्होंने बताया जब क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या हुई तो उन्होंने पहले तो अधिकारियों और पावर हाउस फोन किए। इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो टाटा पावर के कार्यालय के बाहर धरना देकर रोष जताया। टाटा पावर के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया तब उन्होंने धरना समाप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ