अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा मौके पर ही जांच के लिए जिले में अब तक 2440 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की तत्काल जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार रेपिड एन्टीजन टेस्ट आरम्भ किए गए। इसे मौके पर ही बुखार, जुकाम एवं खांसी के मरीज का नेजल सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। जांच के परिणाम तुरन्त आने के कारण मरीज का समय पर उपचार आरम्भ हो जाता है। इस अरली डाइग्नोसिस से मरीज गम्भीर स्थिति में जाने से बच जाता है।
उन्होंने बताया कि जिले को 17 हजार 900 रेपिड एन्टीजन टेस्ट किट प्राप्त हुए है। इनमें से जिले में अब तक 2440 रेपिड एन्टीजन टेस्ट किए गए है। इनमें से 943 मोबाईल वैन तथा 1497 सर्वे अथवा कैम्प के माध्यम से किए गए हैं। रेपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा अब तक 12 कोरोना मरीज चिन्हित किए गए। कई सिम्टोमैटिक रोगियों का एन्टीजन टेस्ट नेगेटिव पाए जाने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया।
उन्होने बताया कि अब तक ब्लॉक अंराई में 609, भिनाय में 476, जवाजा में 176, केकड़ी में 577, किशनगढ़ में 172, मसूदा में 165, पीसांगन में 39 तथा श्रीनगर में 226 रेपिड एन्टीजन टेस्ट किए गए है। टेस्ट के माध्यम से ब्लॉक अंराई में 2, भिनाय में 3, जवाजा में एक, केकड़ी में 3, पीसांगन में 2 तथा श्रीनगर मे एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
0 टिप्पणियाँ