अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत जानवरो के अस्पताल तोल्फा के स्टाफ के लिए मास्क दिए गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तोल्फा के स्टाफ कोरोना काल मे भी दूरदराज इलाको एवम ग्रामीण क्षेत्रो में मूक जानवरो के इलाज के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है । उनकी सुरक्षा हेतु कोरोना बचाव के लिए 150 मास्क महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से तोल्फा के ट्रस्टी प्रेमचंद लूणिया को प्रदान किये गए । क्लब सचिव लायन गजेन्द्र पंचोली ने बताया कि क्लब द्वारा कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक कर घर पर रहने , मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ