Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र चौहान की पत्नी का निधन, शोक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू प्रैस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र चौहान की पत्नी इंदु चौहान का मंगलवार की शाम जेएलएन अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती थीं । कोरोना संक्रमित होने के बाद कई बार उनके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आते रहे । वहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गयी। उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार पहाड़गंज स्थित श्मशान स्थल पर कर दिया गया ।

अजयमेरु प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल और महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में क्लब के सभी सदस्य नरेन्द्र चौहान के साथ खड़े हैं । ईश्वर से कामना है कि चौहान परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। अजयमेरू प्रैस क्लब की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ