अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूजनीय माताजी श्रीमती सपना आसवानी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री तुलसीदास आसवानी का स्वर्गवास दिनांक 20 मई 2021 को हो गया है।
तीये की बैठक दिनांक 22 मई 2021 प्रातः 10:00 से 10:30 तक आगमन प्रस्थान के रूप में हमारे निवास स्थान B-252-O, पंचशील नगर, अजमेर पर होगी।
शोकाकुल :जितेंद्र (पुत्र) घनश्याम-आशा (देवर-देवरानी), गोपाल (देवर), विजय, पूनम (बहनोई-बहन), हरेश-नीलू, महेश-भारती (भाई भाभी), रोशनी, कन्हैयालाल (भाई)
मो. 7073570305, 9782234055
0 टिप्पणियाँ