अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती दिव्या धनवानी (गुड्डी) का स्वर्गवास दिनांक 18.5.2021 मंगलवार को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 20.5.2021 गुरुवार को प्रातः 10:00 से 10:30 तक आगमन प्रस्थान के रूप में हमारे निवास स्थान बी-107 पंचशील में रखा गया है।
शोकाकुल :- नारायणदास धनवानी (पति), रोशनी (पुत्री), कमल-भारती (जेठ-जेठानी), रीटा-भगवानदास आबनानी (ननद-ननदोई) एवं समस्त धनवानी एवं गुरनानी परिवार।
मो. 7891758963, 9680498298
0 टिप्पणियाँ