जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में सोमवार को ब्रीथ बैंक का विधिवत रूप से उदघाटन किया गया। सेवा केंद्र के राम तोलानी ने बताया कि समाज के भामाशाह अशोक,किशोर पारवानी, अशोक खाचंन्दानी के सहयोग से 11 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किये गए। तीर्थदास पहलवानी द्वारा 11 ऑक्सीमीटर भेंट किए गए।
उद्घघाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, दक्षिण क्षेत्र महापौर विनीता सेठ, उपमहापौर किशन लढ्ढा, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, योगेश व्यास, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, महेश खेतानी, अशोक पारवानी, रमेश सतपाल, पार्षद पायल जान्यानी, नरेंद्र फितानी, सुनील सम्भवानी, अजय सिंह मेड़तिया, विक्रमसिंह पंवार, भरत आवतानी, किशोर चंगुलानी, राजू सम्भवानी, प्रकाश बुलचन्दानी, श्यामआहुजा, चतुरमल, पंकज, विजय नारवानी, योगेश चंगुलानी, मोहित केशवानी, भरत पहलवानी, हेमू जान्यानी, जय कृपलानी, मनोज कारवानी, हेमन्त लालवानी आदि मौजूद थे।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
जेठानन्द लालवानी ने बताया कि समारोह के दौरान विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने वह अपने परिचितों को भी नशे का सेवन नहीं करने का संदेश देकर प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ