645 ऑक्सीजन, 321 सामान्य, 15 वेंटीलेटर और 7 आईसीयू बैड खाली
चिकित्सा विभाग लगातार कर रहा है मॉनिटरिंग
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना संक्रमण, अस्पताल में बैड की मारामारी और लगातार दबाव से जूझ रहे अजमेर जिले के लिए बुधवार को बड़ी राहत सामने आई। जिले के 34 विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, आईसीयू और सामान्य श्रेणी के 988 बैड खाली हैं। सार्वधिक 645 ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार सरकारी और निजी अस्पतालों में बैड की उपलब्धता की निगरानी कर रहा है। अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर और सामान्य श्रेणी के बैड की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को उपलब्ध कराए जा सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि बुधवार शाम तक जिले के 34 चिकित्सालयों के 3823 बैड में से 988 बैड उपलब्ध रहे। इनमें ऑक्सीजनयुक्त 645, सामान्य 321, वेंटीलेटर के 15 और आईसीयू के 7 बैड शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जेएलएन अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के 241 बैड उपलब्ध उपलब्ध है। इसी प्रकार अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में 96, नसीराबाद चिकित्सालय में 106, जिला चिकित्सालय केकड़ी में 49, यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ में 30, सैटेलाईट चिकित्सालय में 30, पंचशील अरबन सीएचसी में 37, कम्पोजिट हॉस्पीटल में 12, डिवीजन रेलवे हॉस्पीटल में 40 तथा मिलिट्री हॉस्पीटल नसीराबाद में 65 विभिन्न श्रेणी के बैड उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरांई में 5, बांदनवाडा में 13, भिनाय में 7, बिजयनगर में 15, देवगांव में 4, जवाजा में 10, मसूदा में 7, पीसांगन में 16, पुष्कर में 7, रूपनगढ़ में 10, सरवाड़ में 15, श्रीनगर में 10, टांटोटी में 8, टॉडगढ में 8, कादेडा में 7 तथा सावर में 7 विभिन्न श्रेणी के बैड उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले के आनन्द मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल ब्यावर में 7, जय क्लिनिक नर्सिंग ब्यावर में 10, क्षेत्रपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल अजमेर में 21, मार्बल हॉस्पीटल किशनगढ में 24, मित्तल हॉस्पीटल अजमेर में 19, आर.एस. हॉस्पीटल अजमेर में 4 तथा सेंट फ्रांसिस हॉस्पीटल में 48 विभिन्न श्रेणी के बैड उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ