अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के बैंकर्स के टीकाकरण के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक जे.पी. मीना ने बताया कि जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहयोग से बैंकर्स का गुरूवार को टीकाकरण किया गया। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा परिसर में शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 44 वर्ष की आयु तक के बैंकर्स का टीकाकरण किया गया। इस कोविड टीकाकरण शिविर में 452 बैंकर्स का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के निर्देश प्रदान किए गए। इसी के अनुसार जिले के बैंकर्स का विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इन बैंकर्स को निर्धारित समय पर टीके की दूसरी डोज भी लगवाई जाएगी।
इस शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक एवं क्षेत्रीय प्रमुख राजेन्द्र गोयल, अग्रणी बैंक कार्यालय के सहायक राजेन्द्र जैन, भारतीय स्टेट बैंक के सुबोध कुमार सूरी, विवेक गुप्ता, चारू भार्गव, सूरज कुमावत एवं अरविन्द मिश्रा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ