अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि एक माँ को सम्मान व आदर देने के लिए मातृ दिवस मनाया जाता है । बच्चो में मां के रिश्ते में प्रगाढ़ता बढ़ाने के साथ साथ मातृत्व के महत्व बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया था, जिसमे माँ की थीम पर चित्रकला, कविता एवम नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे चित्रकला में 38, कविता में 24 , नारालेखन में 8 प्रविष्टियां प्राप्त हुई । निर्णायक मंडल में महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवम बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता ने श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया ।
ये रहे विजेता :-
चित्रकला - अंतिमिका राजपुरोहित, यति शर्मा, अमृता शोरतिया
कविता - गरिमा चौरसिया, शुभदा भार्गव, उज्ज्वल लोढ़ा
नारा लेखन - सतीश गोधा, कोमल रायसिंघानी, देवांशी
0 टिप्पणियाँ