Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : श्वांस रोग विशेषज्ञ भी जुटे है कोरोना की इस लड़ाई में


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना को मात देने के लिए अजमेर के श्वांस रोग विशेषज्ञ कोरोना के मरीजों की सीधी देख रेख कर रहे हैं।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रसित गंभीर व्यक्तियों का जीवन बचाने के लिए चिकित्सालय के श्वांस रोग विशेषज्ञ मरीजों की सीधी देख रेख कर रहे हैं। चिकित्सालय में द्वितीय तल पर मेडीकल आईसीयू के पास स्थित मेल-फिमेल वार्ड कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित किया गया है। इस वार्ड में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों की सीधी देखरेख श्वांस रोग विशेषज्ञों द्वारा नियमित की जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा राउण्ड द क्लॉक नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इन विशेषज्ञों की सेवाएं आवश्यकता होने पर अन्य वार्डों में भी उपलब्ध होती है। ये वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ चिकित्सालय द्वारा गठित ऑक्सीजन तथा एडमिशन कमेटी के सदस्य भी है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के इस वार्ड में वर्तमान में 40 गंभीर रोगी भर्ती है। चिकित्सालय में बाईपेप व वेंटीलेटर पर 24, हाईफ्लो ऑक्सीजन पर 16 तथा ऑक्सीजन कन्सनटे्रटर पर 74 मरीज भर्ती है। कोरोना के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए जेएलएन के साथ-साथ पंचशील सीएचसी एवं सैटेलाईट चिकित्सालय में भी कोरोना के मरीजों को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध है। जेएलएन चिकित्सालय में 589, आदर्श नगर स्थित राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में 34 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 33 कोविड मरीज भर्ती है। तीनों डेडीकेटेड कोविड सेन्टर पर ओपीडी में प्रतिदिन कोरोना व आईएलआई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बुधवार को तीनों सेन्टरों के ओपीडी में 544 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इन चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड रोगियों का उपचार भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ