Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर को मिले बाइपेप मशीन, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर और मिनी वेंटीलेटर

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भेजे जीवन रक्षक उपकरण

कोरोना मरीजों के लिए होगें जीवनदायी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले को जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इससे कोरोना के मरीजों का जीवन बचाया जा सकेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से अजमेर जिले को जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध करवाए गए है। ये उपकरण कोरोना मरीजों के लिए जीवनदायी होंगे। इन्हें जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को आवश्यकतानुसार भेजे जाएंगे। चिकित्सा संस्थानों में इनका उपयोग अपनी टेरेटरी के मरीजों के लिए किया जाएगा। इसमें मरीजों को उनके निकटवर्ती चिकित्सालय में आवश्क उपकरण सुलभ हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री के माधम से मंगलवार को 10 बाईपेप मशीनें, 10 मिनी वेन्टीलेटर मय मोनीटर, 24 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा 200 पल्स ऑक्सीमीटर भिजवाएं। इन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय को सुपुर्द किया गया । इन उपकरणों को जिले में आवश्यकतानुसार भेजा जाएगा। कोरोना काल में इस प्रकार के जीवन रक्षक उपकरणों के प्राप्त होने से मरीजों के उपचार में आसानी रहेगी। कई जीवन इससे बचाए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा पूर्व में भी चिकित्सालयों को आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण भेजे गए हैं। इनसे मरीजों के उपचार में आसानी रही। पूर्व में भी उन्होंने 100 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भिजवाएं थे। इन्हें जिले के चिकित्सालयों को प्रदान किया गया था। जिला चिकित्सालय केकड़ी को 20, ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, बिजयनगर, सावर एवं सरवाड़ के चिकित्सालयों को 10-10 तथा कोटड़ा एवं टांटोटी को 5-5 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर दिए गए है। चिकित्साकर्मियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 300 पीपीई किट भी प्रदान किए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ