Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : वेक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर चेरिटेबल ट्रस्ट एवम राजकीय चिकित्सालय, वैशालीनगर के सहयोग से कोविड -19 के तहत टीकाकरण कार्यक्रम किया गया, जिसमे 18+ युवाओं के वेक्सिनेशन लायंस भवन में किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के सकारात्मक प्रयास व प्रचार से युवाओं में वेक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ी है, उसी का परिणाम है । आज के शिविर में काफी संख्या में युवक युवतियों ने टीका लगवाया । वार्ड 79 के पार्षद वीरेंद्र वालिया एवम 77 के पार्षद दीपेंद्र लालवानी ने क्षेत्रवासियों को अधिकाधिक वेक्सीन लगाने की अपील की । शिविर 15 मई तक प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक निरन्तर चलेगा । ट्रस्ट के चेयरमैन लायन पुरषोतम आसवानी ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ सभी को दूर दूर बैठा कर व्यवस्थित तरीके से चिकित्सा कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन एम के रॉय, उमंग के पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ