Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पशुपालन विभाग के चिकित्सकों एवं कार्मिकों का हुआ वैक्सीनेशन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को पशुपालन विभाग के चिकित्सकों का टीकाकरण किया गया।

पशु चिकित्सक संघ के महासचिव आलोक खरे ने बताया कि अजय सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के चिकित्सकों एवं कार्मिकों को प्राथमिकता के साथ टीकाकरण करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके अंतर्गत रविवार को कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्री नगर में पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 207 चिकित्सकों एवं विभागीय कार्मिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।

शिविर में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर डॉ. मुदित माथुर, डॉ. साकेत पाठक, डॉ. पृथ्वी सिंह, अजय सैनी का सक्रिय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ