Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : डिस्कॉम मुख्यालय में हुआ वैक्सीनशन

600 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन
मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का जताया आभार



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज डिस्कॉम मुख्यालय में 600 से अधिक बिजलीकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार की ओर से बिजलीकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए वैक्सीनशन में वरीयता देने पर प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा का आभार जताया है।

डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि पंचशील स्थित मुख्यालय में आज बिजलीकर्मियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया गया। कैम्प में अजमेर डिस्कॉम के 601 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया। मुख्यालय में दो स्थानों पर प्रातः 9 बजे से शाम 5.30 तक कैम्प जारी रहा। इसमे पंचशील स्थित मुख्यालय, हाथी भाटा, मदार, पुष्कर एवं किशनगढ़ कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम कोरोना काल मे भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। अजमेर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने कोरोना काल मे अपने निर्भीक रूप से कार्य किया है। अजमेर डिस्कॉम सभी ऑक्सीजन प्लांटों एवं अस्पतालों में निर्बाध विद्युत की आपूर्ति कर रहा है। इस दौरान डिस्कॉम के कई अभियंता एवं कर्मचारियों को कोरोना भी हुआ उसके बावजूद डिस्कॉम अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश बाल्दी, जॉइंट डायरेक्टर राजेश कुमार अरोड़ा, डीडीपी मुकेश गुप्ता सहित चिकित्सा व विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ