Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्मार्ट सिटी भी देगी कोरोना को मात, एक हजार सिलेण्डर का स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट

खरीदे जाएंगे 100 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में अजमेर स्मार्ट सिटी ने भी अपनी कमर कस ली है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक हजार ऑक्सीजन सिलेण्डर का प्लांट स्थापित करने के साथ ही 100 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर खरीदे जाएंगे।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से कोरोना मरीजों को उपचार की सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोरोना मरीजों के लिए 100 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर तथा एक हजार सिलेण्डर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट एक दिन में एक हजार ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने में सक्षम होगा। इसके लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 100 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भी खरीदने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए 95 लाख का प्रावधान स्मार्ट सिटी परियोजना के द्वारा किया गया है। प्रत्येक ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की क्षमता 10 लीटर प्रति मिनट होगी। ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की खरीद एवं सप्लाई के लिए आवश्यक कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ