इंसीडेंट कमांडर्स ने की कार्यवाही
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना की रोकथाम के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमांडर्स ने कार्यवाही करते हुए एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया तथा 2 प्रतिष्ठानों को सीज किया।
जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में जे-24 गांधी नगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने वाली गली को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर 5 व्यक्तियों के 900 रूपये के चालान काटे गए। नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सावित्री चौराहा स्थित सरस डेयरी एवं बजरंग चौराहा स्थित प्रेम फैन्सी एण्ड जनरल स्टोर को सीज किया गया। क्षेत्र में 6 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 600 रूपये वसूले गए। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के दल ने 2 व्यक्तियों के 200 रूपये के तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन के दल ने 4 व्यक्तियों के 400 रूपये के चालान काटे।
0 टिप्पणियाँ