Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रामगंज सब्जी मंडी रखी जाएगी तीन दिन के लिए स्वैच्छिक बंद

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रामगंज सब्जी मंडी में अनुचित भीड़ को रोकने के लिए सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन सब्जी मंडी को स्वैच्छिक बंद रखने का निर्णय लिया।


अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़
ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में व्यापारिक संस्थाओं द्वारा पहल की जा रही है। रामगंज, सुभाषनगर के फल एवं सब्जी मण्डी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। इसमें फल एवं सब्जी मंडी तथा मार्केट में अनुचित भीड़ को रोकने की सहमति बनी। एसोसिएशन द्वारा मंडी एवं होलसेल मार्केट को शुक्रवार 21 मई से रविवार 23 मई तक स्वैच्छिक बंद रखने का निर्णय लिया गया। अन्य दिवसों को मंडी एवं हॉलसेल मार्केट राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार खुले रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ