अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं रेमडीसीविर व ऑक्सीजन उपलब्धता के नोडल अधिकारी अक्षय गोदारा ने कोटड़ा स्थित आर.एस. अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अस्पताल के औचक निरीक्षण में कई खामियां पाई गई है। अस्पताल को 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।
एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि उन्होंने जेएलएन अस्पताल की सीनियर प्रोफेसर डॉ. वीना माथुर के साथ आर.एस. अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई खामियां सामने आई है। अस्पताल में वार्ड बहुत छोटे-छोटे है तथा मरीजों के पलंग पास-पास लगाए गए है। वार्डों में मरीजों के साथ उनके अटेंडेंट की काफी भीड़ पाई गई, जिसके कारण अटेंडेंट में संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है। चिकित्सालय में अपनी रिपोर्ट में 36 मरीज भर्ती होना बताया है जबकि मौके पर निरीक्षण में 20 मरीज ही भर्ती पाए गए। अस्पताल में 36 मरीजों को भर्ती करने लायक जगह ही नहीं है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय ने 36 मरीजों के लिए 75 बड़े और 15 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर की मांग की है। जबकि वहां 20 ही मरीज भर्ती थे। इनमें भी सिर्फ 18 मरीज ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। चिकित्सालय द्वारा अनावश्यक रूप से ऑक्सीजन सिलेण्डरों की बढ़ाचढ़ा कर मांग के जरिए प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। यह महामारी के समय असहयोग को दर्शाता है। गोदारा ने चिकित्सालयों को तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
0 टिप्पणियाँ