Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पहाडगंज एवं अजयनगर क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पहाडगंज एवं अजयनगर क्षेत्र में इंसीडेन्ट कमांडर के नेतृत्व में घर-घर जाकर व्यक्तियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इंसीडेन्ट कमांडर एवं स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगंज एवं अजय नगर के केचमेंट एरिया में व्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

कोविड-19 जन जागरुकता अभियान की कडी में पार्षद, सुपरवाइजर, बीएलओ, नगर निगम के जमादार तथा सफाई कर्मियों के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत जागरूकता रैली, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए समझाइश की गई। घर के आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। क्षेत्र में टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भ्रांतियों का निवारण किया गया। टीकाकरण के कोई साईड इफेक्टस नहीं होते है। टीका लगवाने के पश्चात बुखार आदि के लक्षण सामान्य बात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ