Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सैटेलाईट चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट होगा मंगलवार से आरंभ

100 सिलेण्डर प्रतिदिन की है क्षमता बचत की ऑक्सीजन दी जाएगी अन्य चिकित्सालयों को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट मंगलवार से ऑक्सीजन उत्पादन आरम्भ करेगा।

ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के प्रभारी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि अजमेर में कोरोना मरीजों के समुचित उपचार के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके अंतर्गत राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय अजमेर में नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। यह प्लांट मंगलवार से ऑक्सीजन उत्पादन आरम्भ करेगा। इसकी क्षमता 100 सिलेण्डर प्रतिदिन की है। इससे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को 24 घंटे निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। यह प्लांट वायुमंडल से ऑक्सीजन खींच कर सीधे पाईपलाईन में सप्लाई करने में सक्षम है। आपात परिस्थिति के साथ बैकअप सिस्टम भी लगाया गया है। प्लांट का संचालन एवं बैक अप सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर काम करेगा। इससे मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति में फ्लक्च्यूवेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैकअप सिस्टम के रूप में मेनीफोल्ड के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेण्डर जोड़े गए है। प्लांट के माध्यम से सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन के प्रेशर में हल्की सी कमी आने पर भी सिलेण्डर से ऑक्सीजन ऑटोमेटिक पाईपलाईन में सप्लाई होने लगेगी।  

उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के आरम्भ होने से प्रतिदिन लगभग 100 सिलेण्डरों की बचत होगी। इस बची हुई ऑक्सीजन का उपयोग अन्य अस्पतालों के मरीजों के लिए किया जा सकेगा। जिला प्रशासन ने इस बची हुई ऑक्सीजन को मित्तल हॉस्पीटल, जी.डी. बडाया हॉस्पीटल, क्षेत्रपाल हॉस्पीटल तथा सेंट फ्रांसिस हॉस्पीटल को आवंटित करने के लिए चिन्हित किया है। इससे इन चिकित्सालयो में अतिरिक्त मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ