Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अस्पताल के प्रतिनिधियों को ही मिलेगा रेमडीसीवीर इंजेक्शन


कुछ अस्पताल मरीज के परिजनों को ही भेज रहे हैं इंजेक्शन लेने
जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला प्रशासन ने जिले के निजी अस्पतालों को रेमडीसीवीर इंजेक्शन लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्हें कहा गया है कि रेमडीसीवीर इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल अपना प्रतिनिधि भेजें। कुछ अस्पताल मरीजों के परिजनों को ही इंजेक्शन लेने भेज रहे हैं। यह प्रक्रिया गलत है। किसी भी स्थिति में परिजन को इंजेक्शन नही दिया जाएगा। इंजेक्शन लेने अस्पताल के प्रतिनिधि को आना होगा।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ऎसा संज्ञान में आया है कि कोविड़-19 के ईलाज के लिए जिले के अधिकृत निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड रोगी के परिजन को रेमडीसीविर औषधि प्राप्त करने के लिए भेज दिया जाता है। यह उचित नहीं है। जिले के सभी अधिकृत निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करे। 

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के रोगी की भली प्रकार जांच कर अत्यावश्यक होने पर ही रेमडीसीवीर औषधि उपलब्ध कराए जाने के लिए मांग करें। इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी ही औषधि देने के आदेश प्रदान करेगी। आदेश प्राप्त होने पर उक्त औषधि प्राप्त करने हेतु किसी भी सूरत में मरीजों के परिजन को नही भेजकर औषधि प्राप्त करने के लिए चिकित्सालय के कार्मिक को ही सक्षम अनुमति के साथ प्रभारी अधिकारी मेडिकल कॉलेज व औषधि भण्डार अजमेर के यहां भेजना सुनिश्चित करे। किसी भी सूरत में कोविड-19 रोगी के परिजन को अनावश्यक रूप से जिला कलक्टर कार्यालय अथवा अन्यत्र उक्त औषधि प्राप्त करने हेतु नही भेजे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ