पंचशील अरबन सीएचसी का कोविड केयर वार्ड हुआ पूरा खाली
जिला मुख्यालय पर 411 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों के लिए उपचाररत चिकित्सालयों से राहत भरी खबर आयी है। राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में केवल एक कोरोना मरीज भर्ती है। जबकि पंचशील शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कोविड केयर वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर 411 बैड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध रहे।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जेएलएन चिकित्सालय के साथ-साथ शहर के दोनों कोनों पर स्थित सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील को कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों के रूप में विकसित किया गया था। तीनो कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट होने का असर इन तीनों चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों की संख्या पर दिखने लगा है। सोमवार को जिला मुख्यालय के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में कोई कोरोना मरीज भर्ती नहीं है। यहां का कोरोना वार्ड अब पूरी तरह से खाली है। इसी प्रकार राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में भी केवल एक ही कोरोना मरीज भर्ती है। इसके अलावा समस्त बैड वर्तमान में खाली है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर सोमवार को कोरोना मरीजों के लिए 411 बैड उपलब्ध रहे। जेएलएन चिकित्सालय में 312, सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में 49 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 50 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। आज जेएलएन चिकित्सालय से 13 मरीज डिस्चार्ज हुए।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के संदिग्ध एवं पोजीटिव 48 मरीज जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती हो चुके है। अब तक 22 मरीजों के ऑपरेशन किया जा चुके है। इन मरीजों के उपचार एवं दवा की समस्त व्यवस्थाएं चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ