Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रोगियों के लिए राहत बने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

जिले के विभिन्न अस्पतालों में 233 बैड पर उपलब्ध हैं कंसन्ट्रेटर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना से संक्रमित श्रेणी के मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बड़ी राहत बनकर सामने आए हैं। राज्य सरकार एवं विभिन्न स्त्रोतों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिले 233 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिले के विभिन्न अस्पतालों में रोगियों को तुरन्त राहत देने के काम आ रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में जिले को 545 नए कन्सनट्रेटर प्राप्त होते ही उपचार की स्थितियां और बेहतर हो जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों को तुरन्त उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर काम में लिए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में राज्य सरकार, सांसद व विधायक कोष तथा दानदाताओं के माध्यम से विभाग को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त होने का सिलसिला जारी है। यह कंसन्ट्रेटर अस्पतालों में बड़ी राहत बनकर उभरे है। इनमें 169 राज्य सरकार तथा 64 दानदाताओं से मिले हैं।

उन्होंने बताया कि राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में वर्तमान में 99 कंसन्ट्रेटर के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। इनमें 75 राज्य सरकार की ओर से तथा 24 दानदाताओं द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी तरह जिले के अन्य अस्पतालों के लिए शनिवार शाम तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को राज्य सरकार की ओर से 94 तथा दानदाताओं से 40 कन्सनट्रेटर मिले हैं। इन 134 कन्सनट्रेटर को जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में उपयोग में लिया जा रहा है। सैटेलाईट चिकित्सालय में 5, सीएचसी पुष्कर में 9, पीसांगन में 3, सावर में 2 बिजयनगर में 2, मसूदा में 2, अरांई में 2, सरवाड़ में 5, बोराडा में 2, रूपनगढ़ में एक, श्रीनगर में 1, जवाजा में 3, टॉडगढ में 3, टांटोटी में 2 भिनाय में 2, उप जिला चिकित्सालय किशनगढ में 25, केकडी में 48, ब्यावर में 14 तथा नसीराबाद में 3 कन्सनट्रेटर उपयोग में लिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना, सासंद व विधायक कोष से द्वारा 545 नए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। आगामी कुछ दिनों में यह उपलब्ध हो जाएंगे। इनमें से 280 जेएलएन अस्पताल में तथा शेष 265 कंसन्ट्रेटर जिले के अन्य अस्पतालों में काम लिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ