Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने लिया जेएलएन अस्पताल का जायजा

जिला मुख्यालय पर 166 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को जेएलएन चिकित्सालय का जायजा लेकर व्यवस्थाओं एवं उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। मरीजों को उपलब्ध करवाए जा रहे ऑक्सीजन की आवश्यकतानुसार आपूर्ति के संबंध में चर्चा की। मरीजों को समुचित उपचार सुलभ करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही कोविड-19 तथा उसके दुष्प्रभाव से होने वाली बीमारियों तथा इनके उपचार के संबंध में विचार विमर्श किया। भविष्य में कोरोना महामारी के स्वरूप तथा अन्य संक्रमणों से बचाव के लिए आवश्यक रूपरेखा बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित जेएलएन चिकित्सालय, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में कोरोना मरीजों के लिए शुक्रवार को 166 बैड उपलब्ध रहे। जेएलएन चिकित्सालय में 135, सैटेलाईट चिकित्सालय में 21 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 10 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। इस दिन जेएलएन चिकित्सालय से 28, सैटेलाईट चिकित्सालय से 7 तथा पंचशील अरबन सीएचसी से 3 मरीज डिस्चार्ज हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ