Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : विश्व थाइराइड दिवस पर आमजन को किया जागरूक

रोग, बचाव व उपचार की दी जानकारी


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स को 25 मई को विश्व थाइराइड दिवस पर क्लब स्तर पर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया था। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि थाइराइड ग्रंथि के ठीक से काम न करने की स्थिति में यह शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित करते है । समय रहते उपचार न होने स्थिति बिगड़ जाती है । थाइराइड रोग के बारे में बताना, बचाव, उपचार के तरीके, शिक्षा व रोकथाम के प्रचार प्रसार के लिए जागरूक करना है। 

प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए सभी क्लब अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने अपने संभाग व क्षेत्र में थाइराइड पर अधिकाधिक कार्य करते हुए आमजन को इसकी समझ व स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कुसुमलता परिहार , जोधपुर , लायन ऋतु मारू उदयपुर ने भी परिपत्र वितरित कर आमजन को थाइराइड रोग के लिए जागरूक किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ