अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य आज अजयनगर वार्ड-29 की पार्षद हेमलता खत्री व आर्य मण्डल के अध्यक्ष मोहन लालवानी के सयोजन से वार्ड के कार्यकर्ता के मोहन मोटवानी, अशोक हरिरामनी, पप्पू बच्चानी, हरीश गजवानी, देवेन्द्र आसवनी, ललित, राजू भगतानी, अक्षय मोटवानी, मुरली, नानक गजवानी व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों व बीएलओ का सम्मान किया गया।
आर्य मण्डल के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने बताया कि 31 कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ-साथ वार्ड का सेनेटराज़ किया गया व गायों को चारा भी खिलाया गया। लोगो मे इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिये अशोक हरिरामनी द्वारा बनाये काढ़े का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के संचालक नानक गजवानी ने बताया कि करीब पांच सौ लोगो ने इम्युनिटी पॉवर में काढ़े जा वितरण किया गया। स्थानीय पार्षद हेमलता खत्री ने माननीय प्रधानमंत्री के सात सालों के कार्य पर प्रकाश डालते हुए उम्मीद जताई कि भारत की जनता हर बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है ।
0 टिप्पणियाँ