Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : एक माह में 1126 भर्ती कोविड मरीज हुए स्वस्थ

128 बैड बुधवार को हुए खाली


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी के विरूद्ध संघर्ष में जिला मुख्यालय पर स्थित कोविड उपचार केन्द्रों से गत एक माह में 1126 भर्ती मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर घर लौटे। बुधवार को जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों के 128 बैड खाली हुए।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं। गत एक माह में जिला मुख्यालय स्थित कोरोना उपचार केन्द्रों में भर्ती मरीजों में से 1126 मरीजों ने कोरोना को मात दी। ये कोरोना मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है। मंगलवार को जेएलएन चिकित्सालय से 40, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय से 5 तथा कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय पंचशील से 4 मरीज स्वस्थ होने पर घर भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि संसाधनों में वृद्धि तथा गम्भीर कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के कारण बुधवार शाम तक चिकित्सालयों में 128 बैड खाली हुए। जेएलएन चिकित्सालय में 92, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में 18 तथा कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय पंचशील में 18 बैड कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के उपचार के लिए जेएलएन चिकित्सालय में एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की जांच एवं उपचार पर पूर्ण निगरानी रखेगी। इस कमेटी में नाक-कान-गला, मेडिसिन, सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र रोग, माइक्रोबायोलोजी एवं बायोकेमेस्ट्री के विशेषज्ञ शामिल है। ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की भर्ती के लिए बर्न वार्ड को चिन्हित किया गया है। इस वार्ड में कमेटी द्वारा मरीजों की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ