जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 10 से 24 मई तक लागू किए गए लॉकडाउन की अजमेर जिले में सख्ती से पालना करवाई जाएगी। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई। अजमेर जिले में इसकी सख्ती से पालना करवाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, सभी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उपखण्ड अधिकारी, प्रभारी अधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इन आदेशों की सख्ती से पालना करवाएं।
0 टिप्पणियाँ