Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : इंसीडेंट कमांडर्स ने की कार्यवाही, बनाए मिनी कंटेन्टमेंट जोन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में नियुक्त इंसीडेंट कमांडर्स ने कार्यवाही करते हुए मिनी कंटेन्टमेंट जोन बनाए है।

स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि रामगंज थाना क्षेत्र में गौतम नगर रोजमेल प्रेस वाली गली, सतगुरू कॉलोनी गेट नम्बर एक, पुलिस चौकी के सामने वाली गली भगवानगंज, रैगर बस्ती भगवानगंज, संतकंवर राम स्कूल के पीछे लबाना बस्ती, राजेन्द्र स्कूल के पास पहाडगंज, सुखाडिया नगर पहाडगंज को मिनी कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर निगम आयुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि मकान संख्या 588 नया बाडा पुलिस लाईन को मिनी कंटेन्टमेंट जोन बनाया गया है। क्षेत्र में 4 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 400 रूपये का चालान बनाया गया। इसी प्रकार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के दल ने 4 व्यक्तियों से 800 रूपये, जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार के दल ने 3 व्यक्तियों से 800 रूपये तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन के दल ने 5 व्यक्तियों से 2800 रूपये वसूले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ