Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : इंसीडेन्ट कमांडर्स ने बनाए तीन मिनी कंटेन्मेंट जोन, दुकानें की सीज



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में नियुक्त इंसीडेन्ट कमांडर्स ने समूह में कोरोना मरीजों के पाये जाने पर तीन कंटोंमेंट जोन बनाए।

जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में सात कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर 50/23 देहली गेट के बाहर पुरानी बकरा मण्डी में मिनी कंटेटमेंट जोन बनाया गया है। प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आलोक जैन ने बताया कि क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में खारी कुई मन्दिर के पास ऋषि दयानन्द मौहल्ला खारीकुई को मिनी केटेन्टेमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना गाईड लाइन का उल्लंघन पाये जाने पर नगीना बाग स्थित शिवम स्वीट्स एवं शंकर नमकीन तथा सूचना केन्द्र के सामने स्थित रॉयल बैकर्स को सीज किया गया है। क्षेत्र में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5000 रूपये के चालान बनाए गए है।

नगर निगम उपायुक्त तारामति वैष्णव ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में कालू की ढाणी गली नम्बर 8 को मिनी केटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में पांच व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 500 रूपये के चालान बनाएं गए है। जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री अंकित पचार ने बताया कि धौला भाटा स्थित त्रिवेदी वेल्डिंग वक्र्स को सीज किया गया। क्षेत्र में तीन व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 1200 रूपये के चालान बनाए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन पाये जाने पर 400 रूपये के चालान बनाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ