48 व्यक्तियों के बनाए चालान
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमाण्डर्स ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शहर में कई जगह सख्त कार्यवाही की। शुक्रवार को कई स्थानों पर दुकानें सीज की गई। इसी तरह 48 व्यक्तियों के चालान काटकर 15 हजार से अधिक राशि वसूली।
नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि पुलिस लाईन क्षेत्र में कोरोना गाइडलाईन की पालना नहीं होने पर अग्रवाल प्रोविजन स्टोर, महावर जनरल स्टोर एवं डेयरी तथा स्वास्तिक भोजनालय को सीज किया गया। क्षेत्र में 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 1400 रूपए वसूले गये। सहायक निदेशक लोक सेवाएं देविका तोमर ने बताया कि क्षेत्र में शंकर फ्लोर मिल, खण्डेलवाल इलेक्ट्रीक एण्ड हार्डवेयर, सांईनाथ मोबाईल्स, विजय स्टोर्स एवं श्रीजी ग्लास स्टोर्स को सीज किया गया। क्षेत्र में 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 4800 रूपए के चालान काटे गए।
नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनूपमा टेलर ने बताया कि न्यू गंगा ट्रेडर्स अजयनगर तथा शुक्ला जनरल स्टोर अजयनगर को कोरोना गाइडलाईन का उल्घंन करने पर सीज किया गया। क्षेत्र में 15 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 3600 रूपए वसूले गए। जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि आशागंज के पुरूषोत्तम किराणा स्टोर को सीज किया गया। क्षेत्र में 3 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 700 रूपए के चालान काटे गए। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि गोयल मार्ट, आशु स्वीट्स के पास नगरा को सीज किया गया तथा क्षेत्र में 10 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 1900 रूपए वसूले गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल वर्मा के दल ने 2200 रूपए का जुर्माना वूसला। इसी प्रकार प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन के दल ने एक हजार रूपए का जुर्माना वसूला।
0 टिप्पणियाँ