Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ऑनलाइन मीटिंग में प्रतिभागियों ने रखा अपना पक्ष




भ्रातत्व भावना को बढ़ाने पर दिया जोर

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के उप प्रान्तपाल प्रथम व द्वितीय के होने वाले चुनावों में भाग ले रहे उम्मीदवारों की ज़ूम मिटिंग आयोजित की गई, जिसमे उन्होंने चुने जाने पर अपने द्वारा किये जाने वाले संकल्प एवम कार्यो पर विचार रखे । सम्भाग 9 के सम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी द्वारा आयोजित इस मीटिंग में  प्रतिभागी के रूप में लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा एवं लायन रामकिशोर गर्ग अजमेर ने भाग लिया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा, आबूरोड, पूर्व चैयरमैन लायन अरविंद चतुर , उदयपुर, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन आर के अजमेरा, अजमेर एवम डॉ डी एस चौधरी, जोधपुर उपस्थित थे। प्रथम उपप्रान्तपाल के दावेदार

लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा ने अपने उद्धबोधन में प्रान्त में लीडरशिप उत्थान के लिए जबरदस्त कार्य करने पर जोर देते हुए पूरे प्रान्त को साथ लेकर प्रान्त के विकास पर फोकस किया ।  उन्होंने सामाजिक सरोकारों में बताया कि वे विभिन्न सामाजिक संगठनों रेडक्रास सोसायटी, इंजीनियर एसोसिएशन, प्रशासनिक समितियों के साथ कार्य अनुभव का लाभ भी मिल सकेगा । 

द्वितीय उपप्रान्तपाल के उम्मीदवार लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में नये सदस्यों का ओरियेन्टेशन व्यापक रूप से करेंगे जिससे कोई भी लायन साथी लायनिज्म छोड़ कर न जाए। दूसरा वे अपने कार्यकाल में ऐसे प्रोजेक्ट करेंगे जिससे महिलाओं की बेरोजगारी खत्म हो एवं वे स्वाबलम्वी बन सके । उन्होंने बताया कि वे पिछले 35 वर्षो से लायनिज्म से जुड़े हुए हैं एवं प्रान्त के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं । जिसमे 1994-95 में प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग के कार्यकाल में प्रान्तीय सह सचिव का अनुभव शामिल है । मीटिंग को अतिथियों मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा, पूर्व चैयरमैन लायन अरविंद चतुर, पूर्व प्रान्तपाल लायन आर के अजमेरा, लायन डॉ दलपतसिंह चौधरी ने भी सम्बोधित किया एवम दोनो उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की । मीटिंग में संभाग 9 के सभी क्लब्स अजमेर मैन, उमंग, शौर्य, आस्था, पृथ्वीराज, सिटी, वेस्ट, नारीशक्ति, किशनगढ़ क्लासिक के पदाधिकारियों एवम केबिनेट मेंबर्स सहित अन्य सम्भाग के लायन साथियों ने भाग लिया । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, लायन अरुणा माथुर भी मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ