Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल ने रिकॉर्ड समय में ऑक्सीजन एक्सप्रेस को गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों हेतु ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत  अजमेर मंडल ने रिकॉर्ड समय में ऑक्सीजन स्पेशल को ग्रीन कॉरिडोर प्रदान करते हुए  गंतव्य स्टेशन  तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद  जेवलिया के अनुसार दिनांक 19 मई 2021 को अजमेर मंडल के विभिन्न विभागों के समन्वय से  गुजरात के हापा के निकट स्थित कालानूर से कनकपुरा स्टेशन तक  संचालित की गई ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को अजमेर मंडल पर  रिकॉर्ड समय 5 घंटे 23 मिनट में पालनपुर से  मदार  तक नॉनस्टॉप संचालित कर किया गया  तथा यह गाड़ी मदार बाई पास से भी नॉनस्टॉप संचालित करते हुए जयपुर मंडल के अधीन फुलेरा स्टेशन पर  पहुंचाया गया जहां क्रू चेंज हेतु गाड़ी को रोका गया। अजमेर मंडल को पालनपुर में यह गाड़ी 6:22 बजे प्राप्त हुई इसे 11:45 बजे नॉनस्टॉप मदार स्टेशन पर जयपुर मंडल को सौंपा गया। इस प्रकार इस गाड़ी में 5 घंटे 23 मिनट का समय लिया और 361 किलोमीटर की दूरी 67.05 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पार की  जोकि अजमेर मंडल पर  अब तक की उच्चतम संचालन गति भी  है ।  पूर्व में श्रेष्ठ प्रदर्शन दिनाँक 08.05.21 को  5 घंटे  30 मिनट का था तथा स्पीड 65.40 किलोमीटर प्रति घंटा की थी । इस गाड़ी का  पालनपुर से मदार के मध्य अजमेर मंडल के छोटे बड़े 42 स्टेशनों से नॉन स्टॉप  संचालन हुआ। 

इस गाड़ी के संचालन में लोको पायलट प्रकाश चंद, गार्ड शंकरलाल, लोको इंस्पेक्टर देवेंद्र चौधरी, सेक्शन कंट्रोलर हरदीप भल्ला और राजीव माथुर तथा कंट्रोलर (समयपालन ) रूप सिंह मीणा सहित अन्य कंट्रोल स्टाफ की विशेष भूमिका रही। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने मंडल के अधिकारियों  एवं कर्मचारियों के समन्वय व कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में कोरोना मरीजों का जीवन बचाने में सहायक ऑक्सीजन को शीघ्र अतिशीघ्र पहुचाने में रेलवे द्वारा किये जा रहे  प्रयासों में अजमेर मंडल द्वारा इस रूप में दिए जा रहे सहयोग पर संतुष्टि जाहिर की। मंडल रेल प्रबंधक  के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह द्वारा मंडल के  उपरोक्त परिचालन स्टॉफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है । पालनपुर से फुलेरा पहुंचने में भी इस गाड़ी ने मात्र 6 घंटे 23 मिनट का समय लिया और 68. 45 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से  संचालन हुआ। यह भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ