Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना संक्रमित मरीजों एवं जरूरत मर्दो को फूड पैकेट का वितरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 संक्रमण के बचाव के लिए लगाए गए महामारी रेड अलर्ट लॉक डाउन में कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्ध करा रही हैं। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प कोई भूखा ना सोए के तहत जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल कर एल एन जे भीलवाड़ा एच इ जी लोक न्यास से 12000 फूड पैकेट के दो लाख सोलह हजार रुपए नगर निगम अजमेर के अनुरोध पर इंदिरा गोसाई के प्रबंधन को प्रेषित किए हैं।  जिससे अजमेर शहर में कोविड-19 संक्रमण से  पीड़ित  मरीजों उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों को रोजाना 600 फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं !

उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन  ने नगर निगम अजमेर के माध्यम से इंदिरा रसोई द्वारा रोजाना 600  पोष्टिक भोजन के फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं । जवाहर फाउंडेशन द्वारा 20 दिन 1 जून तक नगर निगम के माध्यम से 12000 पैकेट फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि 1 जून के बाद  भी आवश्यकता पड़ने पर फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे । जवाहर फाउंडेशन द्वारा नगर निगम अजमेर एवं  इंदिरा रसोई से समन्वय के लिए  राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया है । जिसमें  शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, मामराज सेन, सागर मीणा, कैलाश, कोमल एवं द्रोपदी कोली को शामिल किया है। जवाहर फाउंडेशन कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों एवं जरूरतमंदों की तत्परता से सहायता कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ