एमडी वीएस भाटी ने की समीक्षा
अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चक्रवाती तूफान तौकते के प्रभाव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है। डिस्कॉम ने अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट पर आपूर्ति को हर हाल में चालू रखने के लिए सभी इंजीनियर्स को विशेष निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में कंट्रोल रूम भी 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने रविवार को ‘‘तौकते चक्रवात’’ को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों एवं ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंता के साथ कम से कम तीन तकनीकी सहायक को तुरन्त नियुक्त किया जाए। अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिले भी इस चक्रवात के प्रभाव क्षेत्र में आते है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि विशेष रूप से कोविड अस्पतालों, कोविड देखभाल केंद्रों एवं ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। श्री भाटी ने बताया कि चक्रवात को देखते हुए डिस्कॉम ने पहले से चलाए जा रहे मुख्यालय नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त जोनल एवं सर्किल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष तैयार किये है। ये नियंत्रण कक्ष अगले निर्देशो तक 24 घंटे कार्य करते रहेंगे। किसी भी खराबी की सूचना तुरंत संबंधित सर्कल स्तर और जोनल स्तर नियंत्रण कक्ष को दी जाएगी, उसके बाद मुख्यालय स्तर के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को भी निर्देशित किया है कि वे जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी एवं 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति की स्थिति के संबंध में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में अपने समकक्षों के साथ समन्वय रखे। सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे मुख्य अभियंता व उनकी टीम के साथ समन्वय बनाये रखे जिससे आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर एवं अन्य जरूरी सामग्री की समयबद्ध आपूर्ति हो सके।
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने पहले भी आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य किया है। अजमेर डिस्कॉम कोविड अस्पतालों एवं क्षेत्र के सभी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अपनी हरसंभव कोशिश करेगा। इसके लिए डिस्कॉम की टीम 24 घंटे कार्य कर रही है। यदि इस तूफान से कोई क्षेत्र प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस क्षेत्र में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा। श्री भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि अगर चक्रवात के कारण विद्युत सप्लाई में कुछ विलंब हो जाए तो वो इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।
नियंत्रण कक्ष सम्पर्क फोन नम्बर
तौकते चक्रवात को देखते हुए अजमेर डिस्कॉम ने अजमेर जोन, अजमेर शहर वृत्त एवं अजमेर जिला वृत्त के नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए है। मुख्य अभियंता एम.एल. मीणा ने बताया कि उपभोक्ता के लिए ये नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेंगे।
अजमेर शहर वृत्त 0145-2429903
अजमेर जिला वृत्त 0145-2629903
अजमेर जोन 0145-2429196
0 टिप्पणियाँ