Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : धनवंतरी काेविड आइसोलेशन सेंटर शुरु

अजयमेरु प्रैस क्लब और अजमेर फूड बैंक के द्वारा घरों में आइसोलेट होने में दिक्कतें झेल रहे जरूरतमंद मरीजों के लिए पहल 
विधायक वासुदेव देवनानी और नगर निगम की मेयर बृजलता हाड़ा ने किया शुभारंभ
पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत और उनकी टीम संभाल रही है व्यवस्थाएं



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरु प्रैस क्लब और अजमेर फूड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से 50 बैड के निशुल्क धनवंतरी आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ करणीका सदन, पुष्कर रोड, रामनगर में हाे गया है। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर नगर निगम की मेयर बृजलता हाड़ा ने भगवान धनवंतरी का पूजन कर कोरोना महामारी खत्म होने और मरीजों के स्वस्थ होने की कामना की।

शिविर संयोजक पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत ने बताया आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पं. विष्णु दाधीच द्वारा भगवान धनवंतरी का पूजन करवाया गया। इसके बाद अतिथियों ने सेंटर का अवलोकन किया और यहां की गई व्यवस्थाओं को सराहा। शिविर में भर्ती होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए चाय, नाश्ता, फल और भोजन तथा आवास की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। मनोरंजन के लिए यहां पर टीवी, पुस्तकें, कैरम, शतरंज की व्यवस्था होने के साथ-साथ प्रतिदिन योग एवं व्यायाम भी करवाया जाएगा। शिविर में मरीजों के रहने तक प्रतिदिन चिकित्सक परामर्श और नर्सिंग सुविधा भी रहेगी। आपातकाल में यहां पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था भी रहेगी। शुभारंभ के मौके पर समाज सेवी विकास ललवानी, आनंद प्रकाश अरोड़ा, पार्षद नरेश सत्यावना, मनोज मामनानी, तुलसी सोनी, हरि प्रजापति, संजय अरोड़ा, नितराज, दिनेश अरोड़ा, राजीव मेहता, गौरव तांतेड़, राजेंद्र तुनवाल, फूलचंद, लखन साहू, मोहित सैनी, लक्ष्मीनारायण तुंदवाल, अमित वैष्णव, हेमंत वैष्णव, उम्मेद तिवाड़ी, धीरज जैन आदि मौजूद थे। यहां 25 कार्यकर्ताओं की टीम यहां क्रमवार सेवाएं देंगी। प्रैस क्लब के उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ऐसे मरीज हो सकेंगे भर्ती

पार्षद सारस्वत ने बताया कि शिविर में वे ही मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। जो गंभीर रूप से बीमार नहीं हों और जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, जो अपनी देखभाल स्वयं कर सकें। जिन्हें अपने घरों पर आइसोलेट होने में दिक्कतें आ रही हैं, जहां पॉजिटिव मरीजों से अन्य सदस्यों को संक्रमित होने का अंदेशा है। शिविर में मरीजों को तय गाइड लाइन के अनुरूप ही भर्ती किया जाएगा। मरीजों को अपने डॉक्टर का पर्चा, फोटो, पॉजिटिव रिपोर्ट तथा मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन साथ लाना होगा।

यह उपकरण भी रहेंगे उपलब्ध

आपात काल के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा डिजिटल थर्मामीटर, ब्लड शुगर मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन, मास्क सहित अन्य मेडिकल सामग्री उपलब्ध रहेगी। सेंटर कोविड 19 के नियमों की पालना के साथ संचालित किया जाएगा। दिन-रात नर्सिंग स्टाफ देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ