अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना से संक्रमित मरीजों को उनके घर के पास ही तुरन्त उपचार देने तथा संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पर मरीजों के दबाव को कम करने की रणनीति अब काम आने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा जिले की 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर शुरू होने से ग्रामीण व जिला मुख्यालय से दूर दराज के क्षेत्रों के मरीजों को तुरन्त चिकित्सा उपलब्ध होने लगी है। आज जिले की विभिन्न सीएचसी पर 57 मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मरीजों को तुरन्त ऑक्सीजन एवं अन्य उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिले में 15 सीएचसी पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर शुरू किए थे। यह डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर अब मरीजों के लिए राहत बनकर सामने आ रहे हैं। मरीजों को तुरन्त उनके घर के पास ही उपचार उपलब्ध होने से उनके गंभीर रूप से रोगी होने की संभावना भी कम होने लगी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार शाम तक उप जिला चिकित्सालय नसीराबाद में 30, सीएचसी बिजयनगर में 2, पुष्कर में 3, सरवाड़ में 5, पीसांगन में एक, सावर में 3, टॉडगढ में 5, अरांई में एक, श्रीनगर में एक, तथा भिनाय में 3 कोरोना मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन व अन्य उपचार शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन सिलेण्डर, कन्सनट्रेटर, मास्क और कोरोना के उपचार में उपयोग ली जा रही सभी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है।
डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर पर उपलब्ध बैड
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्कर में 10, सावर में 10, भिनाय में 5, कादेडा में 5, टांटोटी में 5, बिजयनगर में 15, सरवाड में 10़, टॉडगढ में 5, जवाजा में 5, पीसांगन में 10, रूपनगढ़ में 5, अरांई में 5, मसूदा में 5, श्रीनगर में 5 तथा उप जिला चिकित्सालय नसीराबाद में 30 बैड क्षमता के डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर्स तैयार किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ