अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना मरीजों के लिए जिला मुख्यालय के चिकित्सालयों में 332 बैड गुरूवार को उपलब्ध रहे। इन चिकित्सालयों से 34 मरीज भी डिस्चार्ज हुए।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई के सुखद परिणाम सामने आने लगे है। जिला मुख्यालय स्थित कोरोना उपचार में संलग्न चिकित्सालयों में मरीजों के ठीक होकर घर जाने का क्रम जारी है। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भर्ती होने वाले मरीजों से कम होने के कारण चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों के लिए लगाए गए बैड खाली हो रहे है। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर 332 बैड खाली होने के कारण मरीजों के लिए उपलब्ध रहे। इनमें 260 बैड जेएलएन में, 34 बैड राजकीय सैटैलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में तथा 38 बैड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में उपलब्ध है। इसी प्रकार गुरूवार को 34 मरीज चिकित्सालयों से डिस्चार्ज हुए। इनमें 27 मरीज जेएलएन से, 4 मरीज सैटेलाईट चिकित्सालय से तथा 3 मरीज पंचशील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से थे।
उन्होंने बताया कि म्यूकर मायोसिस (ब्लेक फंगस) से संक्रमित 19 मरीजों के अब तक ऑपरेशन किए गए है। वर्तमान में इससे संक्रमित तथा संदिग्ध मरीजों की संख्या 31 है। इसका पूर्ण उपचार चिकित्सालय में किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ