जिला मुख्यालय पर 384 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों के लिए उपचाररत चिकित्सालयों में शनिवार को 384 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। चिकित्सालयों में से 27 मरीज डिस्चार्ज हुए। नियमित रूप से मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि आज चिकित्सालय से एक करीब 80 वर्ष की वृद्ध महिला कोराना से विजयी होकर डिस्चार्ज हुई। महिला करीब 16 दिवस पूर्व गंभीर हालात में भर्ती हुई थी। उनका सीटी स्कैन भी 24/25 था। उनका पूर्ण रूप से देखभाल एवं ईलाज किया गया तथा ठीक होने पर घर भेज दिया गया। उन्होंने तथा परिजनों द्वारा समस्त अस्पताल चिकित्सा कर्मियों की सेवाओं के लिए उन्हें साधुवाद दिया।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर तीन कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जेएलएन चिकित्सालय में 303, सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में 41 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 40 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। आज जेएलएन चिकित्सालय से 21, सैटेलाईट चिकित्सालय से 5 तथा पंचशील अरबन सीएचसी से एक मरीज डिस्चार्ज हुए। शनिवार को तीनों कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों की कोविड ओपीडी में 185 मरीजों को आवश्यक उपचार के लिए परामर्श प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ