अजयमेरू प्रैस क्लब और अजमेर फूड बैंक करेगा संचालित
घरों में आइसोलेट होने में दिक्कतें झेल रहे मरीजों को करेंगे भर्ती
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू प्रैस क्लब और अजमेर फूड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से 50 बेड का धनवंतरी आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ करणीका सदन, पुष्कर रोड, रामनगर में होगा। यहां ऐसे जरूरतमंद मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जिन्हें घरों में आइसोलेट होने में दिक्कतें आ रही है। यहां सभी सुविधाएं निशुल्क रहेंगी। शिविर संयोजक पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत ने बताया आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर बृजलता हाड़ा, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.प्रियशील हाड़ा भगवान धनवंतरी के पूजन के साथ करेंगे। शिविर में भर्ती होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए चाय, नाश्ता, फल और भोजन तथा आवास की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में मरीजों के रहने तक प्रतिदिन चिकित्सा परामर्श और नर्सिंग सुविधा भी रहेगी। आपातकाल में यहां पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था भी रहेगी। सारस्वत ने बताया कि शिविर में वे ही मरीज भर्ती हों, जो गंभीर रूप से बीमार नहीं हैं और जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है तथा अपने घरों पर आइसोलेट नहीं हो पा रहे हैं।
शिविर में मरीजों को भर्ती तय गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जाएगा। मरीजों को डॉक्टर का पर्चा, फोटो, पॉजिटिव रिपोर्ट तथा मेडिकल प्रिस्क्रपशन साथ लाना होगा। आइसोलेशन सेंटर को संचालित करने के लिए गठित कोर कमेटी में समाजसेवी विकास ललवानी, आनंद प्रकाश अरोड़ा, राजीव मेहता और गौरव तांतेड़ शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 25 कार्यकर्ताओं की टीम यहां क्रमवार सेवाएं देंगी।
आइसोलेशन सेंटर के वार्डों के नाम
सेंटर पर मरीजों को जिन वार्ड में भर्ती किया जाएगा, उनका नाम महर्षि आत्रेय, महर्षि कपिल, महर्षि चरक, महर्षि अग्निवेश, महर्षि सुश्रुत तथा महर्षि मार्केण्डेय रखा गया है। रजिस्ट्रेशन कार्यालय का नाम पतंजलि कक्ष और भोजनशाला का नाम अन्नपूर्णा कक्ष रखा गया है।
यह उपकरण भी रहेंगे उपलब्ध
आपातकाल के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा डिजिटिल थर्मामीटर, ब्लड शुगर मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन सहित अन्य मेडिकल सामग्री उपलब्ध रहेगी। सेंटर दिन-रात नर्सिंग स्टाफ देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे।
आइसोलेशन सेंटर की यह रहेगी दिनचर्या
प्रात: 6 से 7 बजे चाय एवं दैनिक कार्य से निवृत्त
प्रात: 7 से 8 बजे योग एवं प्राणायाम
प्रात: 8 से 9.30 बजे नाश्ता
प्रात: 9.30 से 11 बजे प्रवचन
प्रात: 11 से 12.30 बजे मनोरंजक कार्यक्रम
दोपहर 12.30 से 1.30 बजे भोजन प्रसाद
दोपहर 1.30 से 3 बजे आराम
दोपहर 3 से 3.30 बजे नाश्ता
दोपहर 3.30 से 5.30 बजे मनोरंजक कार्यक्रम
सांय 5.30 से 7 बजे भोजन प्रसाद
सांय 7 से 9.30 बजे हास्य या भजन कार्यक्रम
रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे रात्रि विश्राम
0 टिप्पणियाँ