मंगलवार 25 मई को है आवेदन की अंतिम तिथि
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले में कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट नियोजित किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार 25 मई को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोविड-19 से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने, कोविड से संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार, चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किए जाने के लिए कटिबद्ध है। इसके अन्तर्गत प्रदेश में संचालित घर-घर सर्वे एवं दवाई वितरण के कार्य को गति प्रदान करने को दृष्टिगत रखते हुए कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक की नियुक्ति 31 जुलाई 2021 तक के लिए की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले में 40 कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट नियोजित होंगे। कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट की न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस एवं राजस्थान मेडिकल काउसिंल में पंजीकृत होना निर्धारित की गई है। इनकी सेवाएं कोविड कन्सलटेशन सेन्टर पर, घर-घर सर्वे कार्य को गति प्रदान करने तथा पर्यवेक्षण के लिए ली जाएगी। कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट का मासिक मानदेय 39300 रूपये निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक, प्रत्येक पीएचसी पर दो, प्रत्येक सीएचसी पर तीन तथा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड के लिए दो कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में इनका नियोजन जिला चिकित्सालय कोविड केयर सेन्टर, ऑक्सीजन मॉनीटरिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता नर्स ग्रेड-द्वितीय अथवा जीएनएम एवं आरएनसी में पंजीकृत होना निर्धारित की गई है। कोविड स्वास्थ्य सहायक का मासिक मानदेय 7900 रूपये निर्धारित किया गया है।
यह होगी नियोजन प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों के पदों पर नियोजन के लिए स्थानीय अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट के लिए पीजी (एमडी) मेडिसिन एवं एनेस्थिसिया वाले अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नियोजित किया जाएगा। इसके पश्चात स्थानीय आशार्थियों में से एमबीबीएस के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाकर चयन सूची जारी की जाएगी। स्थानीय आशार्थी उपलब्ध नहीं होने पर अन्य जिलों के व्यक्तियों को नियुक्त किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन के लिए स्थानीय अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत एवं तकनीकी योग्यता के प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जाएगा। स्थानीय आशार्थी के उपलब्ध नहीं होने पर अन्य जिलों के आशार्थियों को मेरिट के अनुसार नियोजित किया जाएगा।
मंगलवार दोपहर एक बजे तक कर सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि अजमेर शहरी क्षेत्र के आवेदनकर्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदनकर्ता अपने क्षेत्रानुसार संबंधित बीसीएमओ कार्यालय में मंगलवार 25 मई को दोपहर एक बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने पर आवेदक को आवेदन की रसीद उपलब्ध करवाई जाएगी। आवेदनकर्ता को अपने आवेदन में स्वंय हस्ताक्षरित बायोडाटा, पासपोर्ट साईज फोटो, निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
0 टिप्पणियाँ