Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय अंकुर में फूटा अपनत्व का ‘‘अंकुर’’

दिल्ली से अजमेर भेजे 4 हाई कैपेसिटी के आॅक्सीजन कंसंट्रेटर
मित्तल हाॅस्पिटल में इंस्टाॅलेशन का काम शुरकोविड पीड़ित अनेक गंभीर रोगियों को मिलेगा लाभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेन्ट इंक लंदन के मैनेजिंग पार्टनर एवं इंडिया रियल एस्टेट हैड अंकुर गुप्ता ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में अपनी मातृभूमि अजमेर के प्रति संवेदनशील होकर कोविड पीड़ितों के जीवन रक्षण में अपना सहयोग भेजा है। अंकुर गुप्ता ने हाई कैपेसिटी वाले करीब आठ लाख रुपए लागत के चार आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को भेंट किए हैं जोकि अजमेर पहुंच गए हैं और मित्तल हाॅस्पिटल में उनका इंस्टाॅलेशन कार्य भी शुरू हो गया है। इन आॅक्सीजन कंसंट्रेटर के उपलब्ध होने से अनेक पीड़ितों को कोरोना से लड़ने के लिए प्राणवायु उपलब्ध होगी।

हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने बताया कि मुम्बई निवासी अंकुर गुप्ता अजमेर मित्तल हाॅस्पिटल की वरिष्ठ एवं जानी - मानी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अंजू तोषनीवाल (गुप्ता) एवं डाॅ सी.बी गुप्ता के सुपुत्र हैं और उन्ही की प्रेरणा से उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में अजमेरवासियों के प्रति अपना स्नेह और अपनत्व दर्शाते हुए यह मदद भेजी है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इस दूसरे फेज में रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा होने पर देश भर में मेडिकल आॅक्सीजन की भारी कमी महसूस की जा रही है। इस बदले हालात में आॅक्सीजन की कमी के चलते अजमेर संभाग के सबसे बढ़े निजी क्षेत्र के मित्तल हाॅस्पिटल में भी कोरोना पीड़ितों को भर्ती कर पाना मुश्किल होने लगा। इससे व्यथित और द्रवित होकर डाॅ अन्जू गुप्ता ने इसका जिक्र अपने मुम्बई प्रवासी पुत्र अंकुर गुप्ता से किया। अजमेर में आक्सीजन व संबंधित संसाधनों की कमी से त्रस्त कोरोना पीड़ितों व अन्य रोगियों को उपचार देने में आ रही दिक्कतों को महसूस करते हुए अंकुर ने अविलम्ब ही चार हाई कैपेसिटी वाले आॅक्सीजन कंसंट्रेटर अजमेर के लिए भिजवा दिए।

मित्तल हाॅस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डाॅ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डाॅ अंजू गुप्ता दम्पती एवं अंकुर गुप्ता के सहयोग भावना की कद्र करते हुए उनका दिल से अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस प्रचण्ड दौर में जब सभी तरह के चिकित्सकीय साधन और प्रबंधन थोड़े साबित हो रहे हैं और अपनों के जीवन संरक्षण में प्राणवायु ही कम पड़ने लगी हैं ऐसे में अजमेर में जन्में, पले, पढ़े और बढ़े प्रवासियों के द्वारा साझा किया गया किसी भी प्रकार का सहयोग, साथ और संबल ही कोरोना को हराने में बढ़ी ताकत बन रहा है।

हाॅस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में पहुंची यह मदद कोविड पीड़ितों के लिए खुश खबर और प्रेरणास्पद है। उन्होंने अंकुर गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ