Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अब तक ब्लैक फंगस के 16 मरीजों का हुए ऑपरेशन

जेएलएन को अब तक मिले 254 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की सेवा में जुटे राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अब तक 254 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मिल चुके हैं। इन्हें मरीजों के उपयोग में लिया जा रहा है। चिकित्सालय में अब तक ब्लैक फंगस के 16 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि चिकित्सालय में अब तक 254 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आ चुके है। इन्हें मरीजों के लिए काम में लिया जा रहा है। चिकित्सालय में म्यूकोर माइकोसिस के सस्पेक्ट एवं पोजीटिव कुल 31 मरीज भर्ती है। अब तक 16 मरीजों का ऑपरेशन किए जा चुके हैं। सभी मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंग्स) के मरीजों के काम आने वाली दवाईयां एवं जांच मुफ्त है। 

डॉ. जैन ने बताया कि जेएलएन चिकित्सालय में 240 एवं सैटेलाईट चिकित्सालय में 28 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। आज जेएलएन चिकित्सालय से 29 तथा सैटेलाईट चिकित्सालय से 2 मरीज डिस्चार्ज हुए। कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों की कोविड ओपीडी में आवश्यक उपचार के लिए परामर्श प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ